भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करोगी क्या / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:57, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> मेरे कँध...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे कँधों पर से
लुढ़क जायेगा जब सूरज
अपनी आशँकाओं, आकाँक्षाओं का
क्या करोगी तुम

मेरे न होने से
तुम्हारी पलकों में
गड़ जाएगी
अकेलेपन की जो कील
अपनी दृष्टि को तब
टिकाओगी
किन झरनों पर

करोगी क्या
उन दीवारों का
जिनमें लहुलुहान उंगलियों का
अवसादपूर्ण संगीत
टुकड़ा-टुकड़ा
फड़फड़ायेगा

स्मृतियों की ठँडी गोद में
आँखें खोलेगा जब तुम्हारा अहं
प्यार में
अकेले होने का अर्थ
तब भी क्या तुम समझ पाओगी.