Last modified on 23 फ़रवरी 2009, at 08:26

ताज अपने वक़्त का रचते हैं हाथ / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:26, 23 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=रास्ता बनता रहे / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ताज अपने वक़्त का रचते हैं हाथ
क्या हुआ कि हर दफ़ा कटते हैं हाथ

ज़िन्दगी में रात कायम है अभी
पर मशालों की तरह जलते हैं हाथ

वक़्त को तरतीब देते हैं सदा
जब सलीक़े से कभी पड़ते हैं हाथ

गिड़गिड़ाने पर उतर जाता है वक़्त
हमने देखा तन के जब उठते हैं हाथ

हो चुका होता कभी का फ़ैसला
साज़िशें ख़ुद से मगर करते हैं हाथ