भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मसीहा वो करम फ़रमा गया है / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:49, 24 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=रास्ता बनता रहे / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मसीहा वो करम फ़रमा गया है
सलीबों पर हमें लटका गया है

ख़ुदा जाने हमारा हश्र क्या हो
जिसे देखो वही नेता गया है

सुनाएँ हम किसे अपनी कहानी
यहाँ हर आदमी पथरा गया है

अगरचे हर कहीं मेला रबाँ है
मगर हर आदमी तन्हा गया है

नवाज़िश है तुम्हारी बाग़बानों !
जवानी में चमन मुरझा गया है

रिहा इक क़ैद से करवा गया था
मगर गिरवी हमें रखवा गया है

हमें अब नाख़ुदा समझा रहे हैं
किनारों को तो दरिया खा गया है