Last modified on 26 फ़रवरी 2009, at 18:38

जागृति / दे दी हमे आजादी बिना

Shoaib.khan (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:38, 26 फ़रवरी 2009 का अवतरण (दे दी हमे आजादी बिना / का नाम बदलकर दे दी हमे आजादी बिना /जागृति कर दिया गया है: there was no movie name thats why I change it.)

फिल्म : जागृति

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्‌ग बिना ढाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल


आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल


धरती पे लड़ी तूने अजब ढब की लड़ाई

दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई

दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई

वाह रे फकीर खूब करामात दिखाई


चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

रघुपति राघव रजा राम


शतरंज बिछा कर यहां बैठा था ज़माना

लगता था कि मुश्किल है फिरंगी को हराना

टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था दाना

पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना


मारा वो कस के दांव कि उल्टी सभी की चाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

रघुपति राघव रजा राम


जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े

मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े

हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े

कदमों पे तेरे कोटि कोटि प्राण चल पड़े


फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

रघुपति राघव रजा राम


मन में थी अहिंसा की लगन तन पे लंगोटी

लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी

वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी

लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी


दुनियां में तू बेजोड़ था इंसान बेमिसाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

रघुपति राघव रजा राम


जग में कोई जिया है तो बापू तू ही जिया

तूने वतन की राह में सबकुछ लुटा दिया

मांगा न कोई तख्त न तो ताज ही लिया

अमृत दिया सभी को मगर खुद ज़हर पिया


जिस दिन तेरी चिता जली रोया था महाकाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

रघुपति राघव रजा राम