भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीवार / सौरभ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> बढ़ती जा र...)
बढ़ती जा रही है सामने की दीवार
धीरे-धीरे ऊँची हो जाएगी गगन तक
फिर न देख पाऊँगा मैं कुछ भी
न गगन न तारे न ही उड़ते पक्षी
फिर मैं हो जाऊँगा संकीर्ण
बन जाऊँगा धृतराष्ट्र
फिर कुछ न देख पाऊँगा मैं
जब बढ़ जाएँगे विचार
गहरी होती जाएँगी भावनाएँ
जब बढ़ जाएँगी वासनाएँ
जब बढ़ जाएँगी
मेरे सामने की दीवार।