Last modified on 1 मार्च 2009, at 02:41

पत्‍थर होता इंसान / हरकीरत हकीर

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:41, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हकीर }} <Poem> दर्द के इस शहर में जल रहा चिराग ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दर्द के इस शहर में
जल रहा चिराग बेखबर है
कोहरे सी नज्‍म् है औ,
शब्‍द तार तार है

एक बूँद पीठ सेंककर
धुआँ-धुआँ सी उड चली
वक्‍त की मुरदा उम्‍मीदें
पर चाहतें बेशुमार हैं

प्रेम,स्‍नेह,नीर पत्‍तियाँ
रौंदकर सब बढे जा रहे हैं
लोहे की साँकलों के अंदर
दस्‍तक धडकनों की बेकार है

घर,बाग,ठूँठ से जंगल
सर्द-शुष्‍क बियाबान से हैं खडे
सँघर्षो की इस आग में
पत्‍थर हुए इँसान हैं