भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाँसुरी / रेखा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा |संग्रह=अपने हिस्से की धूप / रेखा }} <poem> उपमा ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उपमा अलंकार
मुझ पर न लादो बरबस
आओ
मैं अपना परिचय स्वयं दूँ


मैं
एक खोखला
कुरूप बाँस हूँ
खंडित और छिद्रमय
मेरे भीतर
दीर्घशून्य है
पर जब तुम
छूते हो मेरी अनघड़ काया को
अपने थरथराते अधरों से
तो
मैं भूल जाती हूँ खुद को

लगता है
मैं कुछ 'और' भी हूँ
मेरा परिचय
कुछ् 'और' भी है

तुम कह दो
कह दो न तुम___
तुम बाँस ही नहीं
हो
बाँसुरी भी।
1968