भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गर्ल्स कॉमन रूम / रेखा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:45, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा |संग्रह=अपने हिस्से की धूप / रेखा }} <poem> एक उम...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

एक उमस भरा दिन
छप्पर के नीचे बहती गरमी
और रेल के थर्ड-क्लास डिब्बे की तरह
खचाखच भरा
यह कॉमन-रूम

एक भद्दी हँसी
एक नख़रीली मुस्कान
रंग-बिरंगे गिलाफ़ों में लिपटे
काले-गोरे शरीर
बोरे में ठूँसी रुई की तरह
बेढंगी
प्रैसड-तहदार बातें
और उनसे उठती
निरन्तर
एक उबक

अचानक
घण्टी का बजना
थर्ड-क्लास डिब्बे का
किसी कस्बाती स्टेशन पर रुकना
किसी दबी हुई बात का
धुँआ बन निकलना
सब कैसा लगता है_
कभी बहुत हल्का
कभी

सीसे-सा भारी

1969