भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौन / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:16, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=ओ पवित्र नदी / केशव }} <Poem> मौन का यह पाख...)
मौन का यह पाखी
पँख समेटे
दुबका बैठा है अभी
अपनी ही छाया में
कभी-कभी
बज उठती है
शब्दों की साँकल
इस मौन के भीतर
मौन जिसका द्वार खोलते हुए
डरते हैं
जिसे धान की पकी हुई
बालियों की तरह
टेरते हैं अधरों पर
यह मौन ही है
जो ठेलता हमें
बीच
पगलाई नदी की ओर
यह मौन अनजाने ही पिघल रहा
ज्यों सुबह के चेहरे पर
जाड़े की सलवटों को पिघलाती है
सूरज की
थाप-दर-थाप
धीरे
धीरे