Last modified on 12 मार्च 2009, at 18:22

इस शहर में / राजुला शाह

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 12 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजुला शाह |संग्रह=परछाईं की खिड़की से / राजुला ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक गलत समय
और कितना गलत होगा अब
कोई सवाल सही नहीं इस समय
अपेक्षाएँ सभी गलत
दोस्त से दोस्ती की,
अपनों से प्रेम की,
सपने भी सब गलत
समय यह शिकायत के लिए
सिरे से गलत।
किसकी शिकायत किससे;
एक अप्रिय सच,
एक अवांछित चुप्पी,
गलत होगा बोलना
कुछ भी इस शहर में
जहाँ बातें होती हों इशारों में
आवाज काफी होगी तुम्हारी ताली की
एक हाथ से न बजती हो तो
दो हाथों से बजा सकते हो
बेशक वह अब भी सुनी जाती है
इस शहर में-
जहाँ बहुत अमन है
बहुत चैन है।