भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरहद से लौटते हुए / मनोहर बाथम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 23 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर बाथम |संग्रह= }} <Poem> तुम अपनी सरहद को पाक कहत...)
तुम अपनी सरहद को
पाक कहते हो
मैं भी
दोनों की है यह एक
यह प्यार करना नहीं सिखाती
माँ की तरह
बाँटती है
हरदम सोचता हूँ मैं
सरहद से लोटते हुए