भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आधुनिक प्रवचन / राग तेलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:22, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> भाषा की जगह अब सबसे महत्वपूर्ण अं...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भाषा की जगह अब
सबसे महत्वपूर्ण अंकगणित है और
अर्थशास्त्र में समाहित लाभ की गणना के तमाम तरीके

व्यवहार की जगह
वरीयता दें ऐसी विधा को
जो बताए
बिना जनता के सम्मुख गए
कैसे उसे जीता जाए

ध्यान बँटाना है
सारी समस्याओं से तो
लें आँखें मूंद और श्वास रोककर
वही लोकप्रिय योगमुद्रा अपना लें

विद्वत्जनो !
इस तरह आपको पता भी न चलेगा कि
आपने अपने-आपको बदल लिया है और अब
मौन आपकी भाषा,
व्यवहार में कायरता और
जन विमुख रहना
आपके लिए नित्य क्रिया बन गए है ।