भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छुआ चांदनी ने / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
ऋषभ देव शर्मा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:56, 18 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह= }} <Poem> छुआ चांदनी ने जभी गात...)
छुआ चांदनी ने जभी गात क्वांरा,
नहाने लगी रूप में यामिनी.
कहीं जो अधर पर खिली रातरानी,
मचलने लगी अभ्र में दामिनी..
चितवनों से निहारा ,सखी,वंक जो,
उषा सांझ पलकों की अनुगामिनी.
तुम गईं द्वार से घूंघटा खींचकर,
यों तपस्वी जपे कामिनी कामिनी ..