Last modified on 21 अप्रैल 2009, at 01:36

बच्चा और ईश्वर / श्रीप्रकाश शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 21 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रकाश शुक्ल }} <poem> बाबू, चलो ना बको मत, चलो ना...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बाबू, चलो ना
बको मत, चलो ना
कहता है एक बच्चा
अपने पचास वर्षीय अधेड़ पिता की अंगुलियों को थामें

बच्चा बार-बार पिता को पुकार रहा था
बार-बार उसके सिर को उपर उठाने की कोशिश कर रहा था
लेकिन सिर था कि सिरा ही गायब था
रंग में भंग ही भंग था !

यह होली के ठीक पहले की शाम थी
लंका के रविदास गेट पर चहल-पहल थी
दुकानों में बाज़ार की आवाज़ाही थी

दुनिया जब गर्मे सफ़र पर जा रही थी
लाउडस्पीकरों की भीड़ से ईश्वर थोड़ा दूर खिसक गया था
भीड़ में वही पर अकेले
बच्चा अपने ईश्वर को पुकार रहा था

यह एक अजीब हालत थी
बच्चा भीड़ को पुकार रहा था
भीड़ ईश्वर को
और पुकार की हर कोशिश में ईश्वर
अपनी नज़र की कोर से
थोड़ा मुस्कुरा देता था ।


रचनाकाल : 12.02.2008