Last modified on 24 अप्रैल 2009, at 19:53

हमारा मरना / ताहा मुहम्मद अली

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 24 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ताहा मुहम्मद अली |संग्रह= }} <poem> जब हम मरेंगे और थक...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब हम मरेंगे
और थका हारा निढाल दिल
मूंद लेगा अंतिम तौर पर अपनी पलकें
उन सबसे बेख़बर
कि हमने जीवन-भर किया क्या-क्या
कि पल-पल हमने किसकी उत्कंठा में बिताए
कि क्या-क्या देखते रहे स्वप्न
कि किन-किन बातों की करते रहे लालसा
और अनुभूति
तो
पहली चीज़
जो सड़-गल कर नष्ट होना शुरू होगी
हमारे अंदर की दुनिया में
वह
होगी
नफरत।

अंग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र