भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक विज्ञापन / शील
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:42, 25 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार= शील }} <poem> साँप के निकल जाने पर छूट जाती है घसिलन ...)
साँप के निकल जाने पर
छूट जाती है
घसिलन की लकीर।
लोग पीटते रहते हैं
मुहावरा।
कनफटा मुहावरा नहीं पीटता,
साँप का गलादबाकर
तोड़ देता है विषदन्त।
विषधरों से मुक्ति के लिए
देश को
कनफ़टों की ज़रूरत है।