Last modified on 30 अप्रैल 2009, at 18:54

कदम आते हैं / विजयशंकर चतुर्वेदी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 30 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी }}<poem> कदम आते हैं घिसटते हुए ल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कदम आते हैं घिसटते हुए
लटपटाते हुए कदम आते हैं

कदम आते हैं बूटदार
खड़ाऊदार कदम आते हैं

कदम आते हैं लहराते हुए
डगमगाते हुए कदम आते हैं

कदम आते हैं सधे हुए
ठहरे हुए कदम आते हैं

कदम आते हैं जमीन पर जमते हुए
जमीन पर जमते हुए कदम जाते हैं।