भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जितना है खुशपोश पलंग / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 2 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |संग्रह=तेवरी / ऋषभ देव शर्मा }} <Poem>ज...)
जितना है खुशपोश पलँग
उतना ही बेहोश पलँग
जागा सुन उद्घोष पलँग
सह न सका आक्रोश पलँग
निर्दोषों का खून हुआ
साक्षी है खामोश पलँग
खाटों को गाली बकता
मय पीकर मदहोश पलँग
जिसके माथे मुकुट बँधे
भरे उसे आगोश पलँग
मुखिया आदमखोरों का
कब करता संतोष पलँग
साफ बरी होता मढ़कर
औरों के सिर दोष पलँग
यार ! हथौड़ों से तोड़ें
अपराधों का कोश पलँग