Last modified on 5 मई 2009, at 19:17

बेटी की कविता-1 / नरेश चंद्रकर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:17, 5 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश चंद्रकर |संग्रह=बातचीत की उड़ती धूल में / न...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गांधी फ़िल्म देखते हुए
जलियाँवाला बाग के दृश्य में
बन्दूकों पर अटकती है उसकी निगाह

"पापा, ये बन्दूकें अच्छी नहीं हैं
दीवार पर तीर चिपकानेवाली
मेरी बन्दूक अच्छी है!"

एक अबोध विस्मय में
डूबकर कहती है वह!