भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद है सपना नहीं है / विजय वाते
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:06, 7 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} <poem> नींद ह...)
नींद है सपना नहीं है।
ये कोई जीना नहीं है।
रूप अंदर की चमक है,
ये कोई गहना नहीं है।
वक़्त की फ़ितरत है चलना,
वक़्त को रुकना नहीं है।
प्यार खुशियों की कथा है,
प्यार को ढोना नहीं है।
कह चुका हूँ होंठ सी कर,
अब मुझे कहना नहीं है।