Last modified on 7 मई 2009, at 07:11

बिंदी तेरी चिपकी हुई / विजय वाते

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:11, 7 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} <poem> सर से ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सर से लेकर पाँव तक इक गुदगुदी जैसी हुई।
आईने पर जो दिखी बिंदी तेरी चिपकी हुई।

एक पर में जी लिए पूरे बरस पच्चीस हम,
आज बिटिया जब दिखी साड़ी तेरी पहनी हुई।

अब छुअन में वो तपन वो आग बैचेनी नहीं,
तू न घर हो, तो लगे, घर वापसी यों ही हुई।

घर में मानी और क्या बस तेरी दो आँखे तो हैं,
द्वार पर अटकी हुई बस राह को तकती हुई।