Last modified on 11 मई 2009, at 08:24

क्या ज़रूरत दियासलाई की / विजय वाते

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:24, 11 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} <poem> फिक्र ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फिक्र हमको थी जगहँसाई की।
वरना क्या बात थी ज़ुदाई की।

उसकी आँखों से नीन्द रूठी है,
उसने मुझसे जो बेवफ़ाई की।

एक तक़रीर सिर्फ काफ़ी है,
क्या ज़रूरत दियासलाई की।

तितलियाँ लद गई है रिक्शों पर,
पहली तारीख है जुलाई की।

फिर मिलेंगे 'विजय' ये मत कहना,
पीर झीलती नहीं ज़ुदाई की।