भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न हो गर आशना नहीं होता / सीमाब अकबराबादी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 13 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीमाब अकबराबादी |संग्रह= }}Category:गज़ल <poem> न हो गर आश...)
न हो गर आशना नहीं होता|
बुत किसी का ख़ुदा नहीं होता|
तुम भी उस वक़्त याद आते हो,
जब कोई आसरा नहीं होता|
दिल में कितना सुकून होता है,
जब कोई मुद्दवा नहीं होता|
हो न जब तक शिकार-ए-नाकामी,
आदमी काम का नहीं होता|
ज़िन्दगी थी शबाब तक "सीमाब",
अब कोई सानेहा नहीं होता|