Last modified on 14 मई 2009, at 18:40

चालाकी से उसका सपना तोड़ दिया / नोमान शौक़

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 14 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नोमान शौक़ }} Category:गज़ल <poem> चालाकी से उसका सपना तो...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चालाकी से उसका सपना तोड़ दिया
मैंनें इन हाथों का कासा तोड़ दिया

पागल था मैं पीली रंगत वालों का
सरसों जब फूली तो पत्ता तोड़ दिया

पहले सारे रंग बिरंगे फूल रखे
फिर उसने गुलदान ही मेरा तोड़ दिया

दानिशमंदी या मेरी नादानी थी
अक्स बचाने में आईना तोड़ दिया

पलकों की कालीन बनाई जिसके लिए
उसके ही रस्ते में शीशा तोड़ दिया