Last modified on 17 मई 2009, at 19:14

धीवरगीत-2 / राधावल्लभ त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 17 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |संग्रह=गीतधीवरम / राधावल्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देह केवल जा रही है आगे
चेतना बिखर-बिखर गई है
चेतना के भीतर
जीर्ण हो रही है कामना
कामना के भीतर
विकल्प
वे विकल्प बिखरकर पड़े रह गए हैं
इसी सागर के तट पर।

चंद्रभागा नदी की तरह है जीवन
रेत के ढूह में दबते जा रहे हैं अभाव
रस कहीं दबा रह गया है नीचे
नाव मेरी महासागर में थपेड़ों में टकराती रह गई है

फिर भी पतवार हाथ में है
लहरों से टकराती लगातार
रुका नहीं हूँ मैं।