Last modified on 20 मई 2009, at 00:10

आदमी - 3 / पंकज सुबीर

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 20 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज सुबीर }} <poem> तो क्या सचमुच आदमी हूँ मैं ...? क्य...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तो क्या सचमुच आदमी हूँ मैं ...?
क्या वो भी मेरे जैसे ही होते हैं
जो आदमी होते हैं ...
क्या वो भी रेंगते हैं, कीड़ों की तरह,
घिसटते हैं सरिसृपों की तरह ?
क्या वो भी होते हैं,
ठंडे और स्पंदनहीन,
लाश की तरह ...।
क्या उनमें भी होता है
ज़हर मोहरा, सांप की तरह?
क्या सचमुच आदमी ऐसे ही होते हैं ?
जैसा हूँ मैं,
रेंगता, घिसटता, ठंडा और स्पंदन हीन
फिर भी प्रतीक्षा में डसने का मौका मिलने की ।