Last modified on 21 मई 2009, at 14:46

लुटा कर जान दिलदारी नहीं की / श्रद्धा जैन

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:46, 21 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= श्रद्धा जैन }} Category:गज़ल <poem> लूटा कर जान दिलदारी न...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लूटा कर जान दिलदारी नहीं क़ी
ख़ता हम ने बड़ी भारी नहीं की

खुशी से प्यार है मुझ को भी लेकिन
कभी अश्कों से गद्दारी नहीं क़ी

बता के खुद को मुफ़लिस इस जहाँ में
कहीं रुसवा तो खुद्दारी नहीं की

चरागों को बुझाया गम छिपाने
ये सूरज की तरफ़दारी नहीं की

न हासिल थी तरक्की जब शगल में
कभी दिल पर खिज़ां तारी नहीं की

न कहिए मेरी चाहत को हवस यूँ
कोई हसरत भी बाज़ारी नहीं की