भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहारों ने मेरा चमन लूटकर / आनंद बख़्शी

Kavita Kosh से
Upadhyaya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 24 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद बख़्शी |संग्रह= }} बहारों ने मेरा चमन लूटकर ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहारों ने मेरा चमन लूटकर खिज़ां को ये इल्ज़ाम क्यों दे दिया किसीने चलो दुश्मनी की मगर इसे दोस्ती नाम क्यों दे दिया

मैं समझा नहीं ऐ मेरे हमनशीं सज़ा ये मिली है मुझे किस लिये के साक़ी ने लब से मेरे छीन कर किसी और को जाम क्यों दे दिया

मुझे क्या पता था कभी इश्क़ में रक़ीबों को कासिद बनाते नहीं खता हो गई मुझसे कासिद मेरे तेरे हाथ पैगाम क्यों दे दिया

खुदाया यहाँ तेरे इन्साफ़ के बहुत मैंने चर्चे सुने हैं मगर सज़ा की जगह एक खतावार को भला तूने ईनाम क्यों दे दिया