भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँचा:KKPoemOfTheWeek
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:27, 28 मई 2009 का अवतरण
सप्ताह की कविता
शीर्षक: हिन्दी कविता का दुःख
रचनाकार: अनिल जनविजय
अच्छे कवियों को सब हिदी वाले नकारते और बुरे कवियों के सौ-सौ गुण बघारते ऐसा क्यों है, ये बताएँ ज़रा, भाई अनिल जी अच्छे कवि क्यों नहीं कहलाते हैं सलिल जी क्यों ले-दे कर छपने वाले कवि बने हैं क्यों हरी घास को चरने वाले कवि बने हैं परमानन्द और नवल सरीखे हिन्दी के लोचे क्यों देश-विदेश में हिन्दी रचना की छवि बने हैं क्यों शुक्ला, जोशी, लंठ सरीखे नागर, राठी हिन्दी कविता पर बैठे हैं चढ़ा कर काठी पूछ रहे अपने ई-पत्र में सुशील कुमार जी कब बदलेगी हिन्दी कविता की यह परिपाटी