भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आधी फसल / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:41, 6 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''आधी फसल''' हमारे पेड़ों से ...)
आधी फसल
हमारे पेड़ों से
कच्चे आम
बटोर ले जाता है
अद्धे वाला ठेकेदार
और तकते रह जाते हैं - हम
पके आमों की
तीखी महक
याद करते हुए.......बस।
जितने छोड़ता है हमारे लिए
उनमें आती नहीं सुगंध - ,
अधकचे टूटे
यही है फल।
इस सुगंधहीन
आधी फसल से
भरता नहीं
मेरा जी
और
नंगे हो गए हैं
मेरे पेड़ भी........।