Last modified on 11 जून 2009, at 22:20

कहीं मुझे जाना था / मंगलेश डबराल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 11 जून 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहीं मुझे जाना था नहीं गया

कुछ मुझे करना था नहीं किया

जिसका इंतज़ार था मुझको वह यहाँ नहीं आया

ख़ुशी का एक गीत मुझे गाना था गाया नहीं गया

यह सब नहीं हुआ तो लम्बी तान मुझे सोना था सोया नहीं गया

यह सोच-सोचकर कितना सुख मिलता है

न वह जगह कहीं है न वह काम है

न इंतज़ार है न वह गीत है और नींद भी कहीं नहीं है


(रचनाकाल : 1997)