Last modified on 15 जून 2009, at 20:16

पौढ़ी हुती पलँगा पर मैं निसि ज्ञानरु ध्यान पिया मन लाए / मीर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:16, 15 जून 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पौढ़ी हुती पलँगा पर मैं निसि ज्ञानरु ध्यान पिया मन लाए ।
लागि गई पलकैँ पलसोँ पल लागत ही पल मे पिय आए ।
ज्योँ ही उठी उनके मिलिबे कँह जागि परी पिय पास न आए ।
मीरन और तो सोय कै खोवत हौँ सखि प्रीतम जागि गँवाए ।


मीर का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मेहरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।