Last modified on 21 जून 2009, at 23:34

धरती / कविता वाचक्नवी

चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 21 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''धरती''' यह धरती कितना बोएगी ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धरती

यह धरती
कितना बोएगी
अपने भीतर
बीज तुम्हारे
बिना खाद पानी रखाव के?
सिर पर सम्मुख
जलता सूरज
भभक रहा है
लपटों में घिर देह बचाती
पृथ्वी का हरियाला आँचल
झुलस गया है
चीत्कार पर नहीं करेगी
इसे विधाता ने रच डाला था
सहने को
भला-बुरा सब
खेल-खेल में अनायास ही,
केवल सब को
सब देने को।