भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसका जाना / देवयानी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:50, 24 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवयानी }} <poem> एक दिन बोली वह अच्छा अब चलती हूँ और ...)
एक दिन बोली वह
अच्छा अब चलती हूँ
और चली गई दूर कहीं
कई दिनों तक नहीं हुई हमारी मुलाकात
शुरू में मैं समझती रही
ऐसे भी कोई जाता होगा भला
लौट आएगी यूँ ही किसी दिन
राह चलते
लौटते हुए घर
धुले हुए कपड़ों की तह लगाते
मिल जाएगी झाँकती देहरी से
भर लेगी बाँहों में
धर देगी आँखों पर कोमल हाथ
और पूछेगी – बताओ कौन?
आह्लादित मैं चहक उठूंगी
कविता!
कहाँ रही तुम इतने दिन?
किंतु जब नहीं लौटी वह
कई महीनों, बरसों तक
मैंने चाहा कई बार
ढूंढ़ा उसे कई जगह
अब मिलती भी है तो पहचानी नहीं जाती
क्या यह तुम ही हो कविता?