भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो अभी-अभी लौटा है / अनातोली परपरा
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:14, 24 जून 2009 का अवतरण
|
वो अभी-अभी लौटा है
अपने फ़रिश्तों के साथ
अपनी व्यस्तताओं से अभी-अभी
आया है बाहर और
देख रहा है यह दुनिया अब
देख रहा है वह
बेटे की शरारत पहले-पहल
वह मुस्किया रहा है
हौले- हौले
(रचनाकाल :1991)