Last modified on 24 जून 2009, at 19:17

भेद कुल खुल जाए / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

भेद कुल खुल जाए वह सूरत हमारे दिल में है ।

देश को मिल जाए जो पूँजी तुम्हारी मिल में है ।।


हार होंगे हृदय के खुलकर तभी गाने नये,

हाथ में आ जायेगा, वह राज जो महफिल में है ।


तरस है ये देर से आँखे गड़ी श्रृंगार में,

और दिखलाई पड़ेगी जो गुराई तिल में है ।


पेड़ टूटेंगे, हिलेंगे, जोर से आँधी चली,

हाथ मत डालो, हटाओ पैर, बिच्छू बिल में है ।


ताक पर है नमक मिर्च लोग बिगड़े या बनें,

सीख क्या होगी पराई जब पसाई सिल में है ।