भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी, एक दरिया है / तारा सिंह

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:43, 24 जून 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी एक दरिया है, जिसमें
आशाओं का बहता पानी है
कागज की कश्ती में
हम दो अनजाने मुसाफिर हैं
और दूर तलक अँधेरा है
जिंदगी एक दरिया है
अपनों का तो एक बहाना है
यह दुनिया सरायखाना है
और इस सरायखाने में
कौन कब तक रुकेगा
किसी ने नहीं जाना है
जिंदगी एक दरिया है
जिंदगी हवा का एक झोंका है
आत्मा जहाँ भटकती है
मिट्टी के इस खिलौने में
जब तक साँसों की डोरी है
तब तक ये खींचातानी है
जिंदगी एक दरिया है
यहाँ फूल भी खिलते हैं
हसीं-चाँद भी चमकता है
सितारों का मेला है
पर रात बड़ी छोटी है
सुबह के पहले गुम हो जाना है
जिंदगी एक दरिया है