भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूँदें टपकी नभ से / भवानीप्रसाद मिश्र
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 24 जून 2009 का अवतरण
बूंद टपकी एक नभ से
किसी ने झुक कर झरोखे से
कि जैसे हंस दिया हो
हंस रही-सी आंख ने जैसे
किसी को कस दिया हो
ठगा सा कोई किसी की
आंख देखे रह गया हो
उस बहुत से रूप को
रोमांच रोके सह गया हो।
बूंद टपकी एक नभ से
और जैसे पथिक छू
मुस्कान चांैके और घूमे
आंख उसकी जिस तरह
हंसती हुयी-सी आंख चूमे
उस तरह मैने उठाई आंख
बादल फट गया था
चन्द्र पर आता हुआ सा
अभ्र थोडा हट गया था।
बूंद टपकी एक नभ से
ये कि जैसे आंख मिलते ही
झरोखा बन्द हो ले
और नूपुर ध्वनि झमक कर
जिस तरह द्रुत छन्द हो ले
उस तरह
बादल सिमट कर
और पानी के हजारों बूंद
तब आएं अचानक।