भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जंगल में होना चाहती हूँ! / संध्या गुप्ता
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:22, 4 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संध्या गुप्ता }} <poem> जानती हूँ मैं जंगल में होने ...)
जानती हूँ मैं जंगल में होने के ख़तरों के बारे में
बीहड़ों और हिंस्र पशुओं के बीच से गुज़रने की
कल्पना मात्र भी
किस क़दर ख़ौफ़नाक़ है!!
और जंगल की धधकती आग!
किसे नहीं जलाकर राख कर देती वो तो!!
जंगल में होने का मतलब है
हर पल जान हथेली पर रखना!
...मैं ख़तरे उठाना चाहती हूँ ...
...जंगल में होने के सारे ख़तरे क्योंकि
मुझे भरोसा है जंगल के न्याय पर पूरा का पूरा
और वहाँ भरोसों की हत्या नहीं होती
आख़िरकार जंगल मेरा अपना है
सबसे पुराना साथी !