Last modified on 10 जुलाई 2009, at 18:17

हिमाद्रि तुंग शृंग से / जयशंकर प्रसाद

Surender paul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 10 जुलाई 2009 का अवतरण (समुज्ज्वाला की जगह समुज्ज्वला है और पथ की जगह पंथ है)

हिमाद्रि तुंग शृंग से

प्रबुद्ध शुद्ध भारती

स्वयंप्रभा समुज्ज्वला

स्वतंत्रता पुकारती

'अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़- प्रतिज्ञ सोच लो,

प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो!'


असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ

विकीर्ण दिव्य दाह-सी

सपूत मातृभूमि के-

रुको न शूर साहसी !

अराति सैन्य सिंधु में, सुवड़वाग्नि से चलो,

प्रवीर हो जयी बनो - बढ़े चलो, बढ़े चलो !