भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आओ, जल भरे बर्तन में / रघुवीर सहाय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 14 जुलाई 2009 का अवतरण
आओ, जल भरे बर्तन में झाँकें
साँस से पानी में डोल उठेंगी दोनों छायाएँ
चौंककर हम अलग-अलग हो जाएंगे
जैसे अब, तब भी मिलाएंगे आँखें, आओ
पैठी हुई जल में चाया साथ-साथ भींगे
झुके हुए ऊपर दिल की ध़अकन-सी काँपे
करती हुई इंगित कभी हाँ के कभी ना के
आओ, जल भरे बर्तन में झाँकें।