भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न कभी के बादापरस्त हम... / आसी ग़ाज़ीपुरी

Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 19 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: न कभी के बादापरस्त हम, न हमें यह कैफ़े-शराब है। लबेयार चूमें हैं ख...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न कभी के बादापरस्त हम, न हमें यह कैफ़े-शराब है।

लबेयार चूमें हैं ख़्वाब में, वही जोशे-मस्तिये-ख़्वाब है॥


दिल मुब्तिला है तिरा ही घर, उसे रहने दे कि ख़राब कर।

कोई मेरी तरह तुझे मगर न कहे, कि ख़ानाख़राब है॥


उन्हें किब्रे-हुस्न की नख़वतें, मुझे फ़ैज़े-इश्क़ की हैरतें।

न कलाम है, न पयाम है, न सवाल है, न जवाब है।।


दिले-अन्दलीब यह शक नहीं, गुलो-लाला के यह वरक़ नहीं।

मेरे इश्क़ का वो रिसाला है, तेरे हुस्न की यह किताब है॥