|
मुसोलिनी बहुत बक-बक करता है तारन्ता-बाबू, आपोंआप
- दोस्तों के बिना
- बच्चे के समान
- दोस्तों के बिना
जो फेंक दिया गया हो अंधेरी रात में । बर्राता
- और जाग पड़ता अपनी ही आवाज़ से
सुलगता भय से
- दहकता हुआ ख़ौफ़ से,
बड़बड़ाता लगातार ! वह बहुत ज़्यादा बोल रहा है तारन्ता-बाबू क्योंकि
- वह बेहद डरा हुआ है
अंग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त
</poem>