भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ शे’र / रज़्म रदौलवी
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 26 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रज़्म रदौलवी }} Category:गज़ल <poem> हम बेखु़दी-ओ-होश की ...)
हम बेखु़दी-ओ-होश की हद से गुज़र के भी।
अन्दाज़ये-जमाले-हक़ीक़त न कर सके॥
तकमीले-इश्क़ क़ैद में मजबूरियों की थी।
कैसी हँसी कि रोने की जुरअत न कर सके॥
मेरी मजबूरियों का नाम रख लो दूसरी दुनिया।
यह कोई फ़ासला है जो क़फ़स से आशियाँ तक है॥
बेइश्क़ दर्दे-ज़ीस्त का दरमाँ न हो सका।
इन्साँ बजाय ख़ुद कभी इन्साँ न हो सका॥
हुस्ने-नज़र से मैंने सँवारी जो कायनात।
वो कौन खार था कि गुलिस्ताँ न हो सका॥
हर एक दर्द की करवट पै उठ रहा है हिजाब।
हरेक साँस में पैग़ाम पा रहा है कोई॥
जुर्मे-उलफ़त का सहारा मिलते ही होश आ गया।
अलमे-असबाब में खोया हुआ अब दिल नहीं॥
चमन में आग लगा दी दिलों को फूँक दिया।
मचल के और यह अब्रे-बहार क्या करते॥