Last modified on 29 अप्रैल 2008, at 08:41

आकाशी झील के किनारे / किशोर काबरा

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:41, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आकाशी झील के किनारे

परदेशी झील के किनारे

पंखों कों चोंच में समेटे

बैठे बदराए बनपांखी।


सतरंगी गदराई छत से

बूंद-बूंद बिखरी मधुमाखी।

निकले पड़े छोड़ घर-दुवारे

कारे कजरारे बनजारे

कहां? आकाशी झील के किनारे


टूट गए धूप के खिलौने,

निमिया की छाया के नीचे।

अंकुर दो पत्तों को थामे,

सोया है पलकों को मीचे।

डूब गए चांद ओ' सितारे


तैर गए किरण के इशारे

कहां? आकाशी झील के किनारे

उठे-गिरे आंचल में गुमसुम

दुबक रही बिजली की हंसुली।

अलकों की चौखट को थामे

सिसक रही माथे की टिकुली।

रुकें भला कब तक जलधारे

काजर की कोर के सहारे

कहां? आकाशी झील के किनारे