Last modified on 31 जुलाई 2009, at 00:10

कोई राजा कोई रानी / प्रेम भारद्वाज

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 31 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> कोई राजा कोई रानी कौन भरेगा घर का पानी बातें ही उलझीं कुछ ऐसी ब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई राजा कोई रानी
कौन भरेगा घर का पानी

बातें ही उलझीं कुछ ऐसी
बहरें हो गईं पानी-पानी

लेने देने के मसले हैं
कौन किसी का भरता पानी

भूखे प्यासे बेघर नंगे
बोलो मछली कितना पानी

प्रेम घड़ी भर ही का काफी
दुनिया तो है आनी जानी