भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काकोल्लूकियम संवाद / ओमप्रकाश सारस्वत

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:52, 1 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> बाहर वायु के चहरे पर उदासी का मौसम देख कौवे 'हन्म-जात के पास जाक...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाहर वायु के चहरे पर
उदासी का मौसम देख
कौवे 'हन्म-जात के पास जाकर बोले--
खगराय !
अगर आप दिन में
अपना सुर अलापने की कृपा करें
तो लोग समझ जाएँगे कि
वक्त रात का है, और

उदासी नींद का परिणाम

लोग तुष्ट हो जायेंगे
(क्योंकि संतुष्टि एक अलभ्य एषणा है)
अन्यथा
हवा अगर फूलों के पास से गुज़र गयी
तो लोग दोनों के चेहरे देख कर
जाँच लेंगे कि

केनल पक्षियों का गा देना ही
मोसम के बदलाव का कारण नहीं हो जाता

बन्धु ! इस अवसरवादी 'कालोल्लूकीयम् संवाद' का
अर्थ स्पष्ट है कि
मौसम: यहाँ कुछ खास होश्यार तंत्रज्ञों ने
पहन रखा है,अंगूठियों की तरह
बीसों अंगुलियों में
हाथों से पाँव की अंगुलियों तक

जिन्हें खोलने के लिए
लौह-पंजों की ज़रूरत है

और देखो
कौवों की साजिश पर उल्लू
तब तलक गुर्राते रहेंगे
जब तलक मक्कारी के विधान में
कोई चाणक्य,नीति का
नया अध्याय नहीं जोड़ देता