Last modified on 2 अगस्त 2009, at 20:27

जाड़े की दोपहर / शीन काफ़ निज़ाम

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:27, 2 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम }} Category: नज़्म <poem> बैठे बैठे ही सो ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बैठे बैठे ही सो गयी है
आराम कुर्सी
सर्दियों की ज़र्द धूप में

खुली पड़ी है
किताब
जिस के औराक़
उलट पलट रही है
हवा


अलगनी पर अलसा रहे हैं कपड़े
पिछली सर्दियों के
कपूर की खुशबू में लिपटे