भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सख़्त पड़ी करनी रखवाली / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:16, 5 अगस्त 2009 का अवतरण
करनी पड़ी सख़्त रख़वाली
जब कोई भी हसरत प्आली
मीत नहीं उम्मीद नहीं है
मन मन्दिर है खाली-खाली
होठों होठों ग़ज़लें ग़म की
आँखों-आँखों इश्क की लाली
कैसे चुप्पी हम न तोड़ें
है उसकी हर नज़र सवाली
अब जग से क्या लेना देना
पी ही ली जब प्रेम प्याली