Last modified on 5 अगस्त 2009, at 16:58

जब भी / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:58, 5 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सर्वेश्वरदयाल सक्सेना }} <poem> जब भी भूख से लड़ने क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब भी

भूख से लड़ने

कोई खड़ा हो जाता है

सुन्दर दीखने लगता है।

झपटता बाज,

फन उठाए सांप,

दो पैरों पर खड़ी

कांटों से नन्ही पत्तियां खाती बकरी,

दबे पांव झाड़ियों में चलता चीता,

डाल पर उलटा लटक

फल कुतरता तोता,

या इन सबकी जगह

आदमी होता।